PM Modi in Varanasi: सातवें चरण के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन, PM मोदी बोले- 10 मार्च को आएगी तो बीजेपी ही
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए 10 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य में सातवें चरण (Seven Phase) का मतदान 7 मार्च को होगा और इसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम को छह बजे खत्म हो जाएगा। इसी क्रम में आज वाराणसी (Varanasi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Varanasi) ने विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होनें इस दौरान कहा पूरा यूपी (UP) बिना बटे एकजुट होकर कह रहा है कि आएगी तो भाजपा (BJP) ही और आएंगे तो योगी (Yogi) ही। यूपी के लोग यूपी में गुंडागर्दी, माफिया, भ्रष्टाचार, घोर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं।
आएगी तो भाजपा ही और आएंगे तो योगी ही
वाराणसी (Varanasi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Varanasi) बोले घोर परिवारवादियों की एक खास आदत है कि वो जो बोलते हैं वो करते नहीं हैं और जो नहीं बोलते हैं वही करते हैं। आज एक तरफ डबल इंजन का डबल बेनिफिट है, जिसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है। दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं, जो कभी पूरी हो ही नहीं सकती हैं। 21वीं सदी का ये तीसरा दशक पूरी दुनिया के लिए नई चुनौतियां, अभूतपूर्व संकट लेकर आया है। लेकिन भारत ने तय किया है कि इस अभूतपूर्व संकट और चुनौतियों को हम अवसर में बदलेंगे। ये संकल्प सिर्फ मेरा नहीं है, ये हिंदुस्तान के 130 करोड़ नागरिकों का है, आप सभी का है।
Comments
Post a Comment